Driving Licence कैसे Download करें ?

यदि आपका Learners Driving Licence बन गया और उसके बाद आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप निचे दी गई Steps को फॉलो करके आसानी से अपने Learners Driving Licence को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। और यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन गया है या फिर नहीं तो वह आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का Status चेक करके जान सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस का Status कैसे चेक करते हैं तो वह आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

Step 1) यदि आप मोबाइल से Driving Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउजर को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको गूगल में Parivahan Sewa लिख कर सर्च कर लेना है और Parivahan Sewa की वेबसाइट को ओपन कर लेना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे परिवहन सेवा की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

Step 2) परिवहन सेवा की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद Online Services ऑप्शन के अंदर Driving License Related Services ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3) Driving License Related Services ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज  खुल जाएगा। अब इस नए पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होता है तो जैसे ही आप Select State Name ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने सभी स्टेट के नाम की लिस्ट जाएगी तब इस लिस्ट के अंदर से आपको अपने स्टेट के नाम पर क्लिक कर देना है।

Step 4) स्टेट को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आप Print Licence Details ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करें 

Step 5) Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब आपको अपने Application Number और अपनी Date of Birth इस ऑप्शन के अंदर भरनी है और Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step 6) Submit पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपकी सभी डिटेल्स आपको दिखा दी जाएगी जैसे की –  Applicant Name, (S/o,W/o,D/o Name), Learner’s Licence No., Covs, Application No. आदि और इन सबके आखिर में आपको Print का ऑप्शन मिलेगा। Print ऑप्शन पर क्लिक कर के आप अपने Learners Licence को Print कर सकते हो। 

आपका Learners Licence एक PDF फाइल में डाउनलोड होगा। यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप किसी भी फोटो कॉपी की शॉप पर जाकर प्रिंट करवा सकते हो। Learners Licence बन जाने के एक महीने बाद आप अपने Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हो। यदि अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा नीचे कुछ और लिंक दिए गए हैं जिनके अंदर Driving License से संबंधित कुछ और पोस्ट आपको मिल जाएंगे तो आप इन लिंक पर क्लिक करके Driving License के बारे में जान सकते हैं। 

8 Comments

  1. Hello sir my name is sachin khanvilkar mera driving license Khum ho gaya hai or mere pass na driving licence ka number hai or na applications number hai na photo copy hai sir aarashi number hai to me janna chata hu kese driving licence ka pata kar sakate hai

    Reply

Leave a Comment