दो या दो से अधिक वेबसाइट को Google Analytics में कैसे ऐड करे ?

सेकंड वेबसाइट को Google Analytics में कैसे ऐड करे ?

How to add a new website in Google Analytics

Step 1) सबसे पहले आप Google Analytics में लॉगिन करे। उसके बाद Admin ऑप्शन पर क्लिक करे। 

google analytics add new property

Step 2) उसके बाद Create Property ऑप्शन पर क्लिक करे।

how to add multiple website in google analytics

Step 3) Create Property पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक नई प्रॉपर्टी बनानी होगी।1. Website Name ऑप्शन में आप अपनी वेबसाइट का नाम लिखिए।

2. Website URL ऑप्शन में आप अपने वेबसाइट का URL डाले। यानि की अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम लिखे। (ध्यान रहे – यदि आपकी वेबसाइट http में है तो आपको Website URL ऑप्शन में Website URL से पहले http:// ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और यदि आपकी वेबसाइट https में है तो Website URL से पहले https:// ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। )

3. Industry Category ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट की केटेगरी बतानी होती है तो आप Select One ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करे।

4. Reporting Time Zone ऑप्शन में आप अपने देश के नाम को सेलेक्ट करे।

5. आखिर में Get Tracking ID ऑप्शन पर क्लिक करे।

how to add second website to google analytics

Step 4) Get Tracking ID ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपकी Tracking ID दिखाई जाएगी और एक Global Site Tag भी दिया जायेगा। अब आपको उस Global Site Tag को कॉपी करना है और उस टैग को अपनी वेबसाइट में <head> टैग के बाद पेस्ट कर देना है। इतना करने के बाद आपकी वेबसाइट Google Analytics में ऐड हो जाएगी।

1 Comment

Leave a Comment