8 Steps में जानें IRCTC से ऑनलाइन ट्रैन टिकट कैसे बुक करें ?

IRCTC की वेबसाइट से ट्रैन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। आप भी हमारे द्वारा बताएं गए 8 Steps को फोल्लो कर के आसानी से IRCTC की वेबसाइट से ट्रैन टिकट बुक कर सकते हो।  

Online Train Ki Ticket Kaise Book Kare

1. Go To IRCTC Website

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा । ( https://www.irctc.co.in/ )

2. Login To Your Account

IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा । लॉग इन करने के लिए आपको वेबसाइट में ऊपर LOGIN के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे । ( लॉग इन करने के लिए आपको IRCTC वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है । यदि आप जानना चाहते हो की IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाते है तो यहाँ क्लिक करे । )

irctc account login

IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड लगाना होगा । उसके बाद एक इमेज में आपको एक कोड दिया जायेगा । उस कोड को इमेज के निचे दिए गए बॉक्स में लिखना है और उसके बाद SIGN IN ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

3. Enter Your Journey Details

लॉग इन करने के बाद आपको बताना होता है की आपको कहा से कहा तक के लिए टिकट बुक करवानी है । उसके लिए आपको From ऑप्शन में उस स्टेशन का नाम लिखना होता है जहाँ से आपको ट्रैन में बैठना है और To ऑप्शन में आपको उस स्टेशन का नाम लिखना होता है जहाँ आपको ट्रैन से उतरना है यानि की जहाँ तक आपको जाना है ।

Enter Journey Details

स्टेशन के नाम लिखने के बाद आपको निचे टिकट की तारीख सेलेक्ट करनी होती है । यानि की जिस तारीख के लिए आपको ट्रैन टिकट बुक करनी है वो तारीख आपको बतानी होती है । उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको क्लास (Class) सेलेक्ट करनी होती है । क्लास सेलेक्ट करने के बाद आपको Find trains ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

4. Select Your Train

Find trains ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । इस पेज में आपके अनुसार बताएं गए स्टेशन और टिकट की तारीख के अनुसार जितनी भी ट्रैन मौजूद होगी उन सभी की लिस्ट आपको दिखा दी जाएगी ।

Select Your Train

अब आपको दिखाई गई ट्रैन लिस्ट को अच्छे से देख लेना है जैसे की – कोनसी ट्रैन कितने बजे चलने वाली है और कितने बजे पहुचने वाली है और पूरी सफ़र में कुछ तीन समय लगेगा । ये सभी जानकारी आपको लिस्ट में दी गई सभी ट्रैन में देख लेनी है और अपने सुविधा अनुसार एक ट्रैन को सेलेक्ट कर लेना है । उसके बाद ट्रैन के नाम के सामने दिए गए Check availability & fare ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

Check availability & fare ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे एक लिस्ट खुल जाएगी । इस लिस्ट में आपकी टिकट की तारीख और उससे आगे की कुछ तारीख दिखाई जाएगी और साथ में दिखाया जायेगा की किस तारीख को कितनी टिकट उपलब्ध है । अब आपको जिस तारीख के लिए टिकट बुक करने है उस तारीख के निचे दिए गए Book Now ऑप्शन पर क्लिक करे ।

5. Enter Passenger Details

Book Now ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । इस पेज में आपको यात्रियों की जानकारी भरनी होती है जैसे की – उनका नाम, उम्र, जेंडर (Gender) और सीट आदि जानकारी आपको भरनी होती है । यदि एक से ज्यादा यात्री है तो निचे आपको Add Passenger के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा । आपको उस पर क्लिक करना है और दूसरे यात्री की जानकारी भी भर देनी है । इस तरह से आप एक टिकट में एक साथ चार यात्रियों की टिकट बुक कर सकते हो ।

Enter Passenger Details

सभी यात्रियों की जानकारी भर देने के बाद आपको थोड़ा निचे आना है । थोड़ा निचे आने पर आपको Travel Insurance के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा । इसमें आपको Yes and I accept the terms & conditions के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा । उस पर आपको सेलेक्ट करना है । उसके बाद थोड़ा निचे आपको पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा । यानि की आप टिकट का पेमेंट कैसे करना चाहते है । यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिए जाते है । (i) Credit & Debit Cards / Net Banking / Wallets / Bharat QR / Pay on Delivery and Others (ii) Pay through BHIM/UPI तो आपको दोनों ऑप्शन में से जिस आप्शन से पेमेंट करना हो वो ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है  और उसके बाद निचे दिए गए Continue ऑप्शन पर क्लिक करे ।

6. Review Your Booking Details

Continue ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । इस पेज में आपको अपनी टिकट को एक पर वेरीफाई करना होता है । यानि की आपकी टिकट में भरी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ये आपको चेक करना होता है । यदि कोई जानकारी गलत भर दी गई है तो आप Back ऑप्शन पर क्लिक कर के उसे ठीक कर सकते हो और यदि सब कुछ सही से भरा है तो निचे दिए गए I’m not a robot ऑप्शन पर क्लिक करे और बताई गई इमेज को सेलेक्ट करे । (इसके अलावा आपको यहाँ पर इमेज कोड भी मिल सकता है यदि आपको इमेज कोड मिलता है तो ऐसे में आपको इमेज में दिए गए कोड को निचे दिए गए बॉक्स में लिखना होता है ) उसके बाद आप Continue ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Review Booking Details

7. Make Payment

Continue ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट के पेज पर पहुँच जाओगे । अब आपको अपनी टिकट का पेमेंट करना होता है । पेमेंट करने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन दिए जाते है जैसे की IRCTC iPay, BHIM/ UPI/ USSD, Multiple Payment Service, Debit Card with PIN, Netbanking, Bharat QR / Scan & Pay, Wallets / Cash Card, Pay-On-Delivery/Pay later, Payment Gateway / Credit Card / Debit Card आदि ऑप्शन आपको पेमेंट करने के लिए दिए जाते है तो आपको जो ऑप्शन पसंद हो उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और टिकट का पेमेंट कर देना है ।

Select Payment Options

8. Print Your Ticket

पेमेंट करने के बाद आपकी ट्रैन टिकट बुक हो जाएगी । अब आपको टिकट प्रिंट करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाते है । एक ऑप्शन हिंदी में टिकट प्रिंट करने के लिए होता है और दूसरा इंग्लिश में प्रिंट करने के लिए होता है तो आपको जिस भाषा में टिकट प्रिंट करने है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी टिकट प्रिंट कर लेनी है ।

तो इस तरह से ऑनलाइन ही ट्रैन की टिकट बुक कर सकते है । आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी वो आप हमें निचे कमेंट कर के ज़रूर बताएं और यदि आपके कोई सवाल है तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछे और यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक करने का वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हो ।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

1 Comment

Leave a Comment