Paytm से LIC किस्त कैसे भरते है ?

Step 1.) 
paytm insurance

1.) Paytm से LIC किस्त भरने के लिए सबसे पहले आप Paytm की वेबसाइट ओपन करे और उसमे लॉगिन करे।

2.) उसके बाद “More” ऑप्शन पर क्लिक करे।

3.) उसके बाद “Insurance” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2.)
paytm lic of india

1.) Insurance ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। उसमे आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा “Select Your Insurance” उस पर क्लिक करे और LIC of India ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

2.) उसके बाद “Police Number” ऑप्शन में आप अपने पॉलिसी के नंबर लिखे।

3.) उसके बाद “Get Premium” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3.)
pay lic premium through paytm

1.) “Get Premium” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी Premium की सभी जानकारी आपको दिखा दी जाएगी। जैसे की – Police Number, Customer Name, Due From, Total Premium आदि

2.) अब आपको दिखाई गई जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना है और यदि सब सही है तो आपको “Proceed to pay” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4.)

उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए बोला जायेगा। पेमेंट करने के लिए आपको BHIM UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के ऑप्शन दिए जाते है तो आप जिस ऑप्शन से चाहे पेमेंट कर सकते हो। पेमेंट कर देने के बाद आपकी LIC की किस्त जमा हो जाती है।

Paytm से LIC किस्त भरने के बाद Receipt कैसे डाउनलोड करते है

Paytm Orders
lic premium

1.) Paytm से LIC किस्त भरने के बाद यदि आप उसकी Receipt डाउनलोड करना चाहते हो तो प्रोफाइल के अंदर “Your Orders” ऑप्शन पर क्लिक करे।

download lic premium receipt

2.) उसके बाद जिस Order की आप Receipt डाउनलोड करना कहते हो उस Order पर क्लिक करे।

3.) उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आपके Order की सभी जानकारी दिखाई जाएगी। इस पेज के अंदर “Payment Receipt” के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के आप अपनी Receipt को डाउनलोड कर सकते हो।

तो इस तरह से आप Paytm से LIC की किस्त जमा कर सकते हो और उसकी Receipt भी डाउनलोड कर सकते हो। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।

1 Comment

Leave a Comment