फ्री में Blog या फिर Website कैसे बनाये ?

यदि आप फ्री में ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाना चाहते हो तो सबसे अच्छा जरिया ब्लॉगर (Blogger) है। ब्लॉगर गूगल की एक सर्विस है जिसके जरिये आप फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो और ब्लॉगर के अंदर वेबसाइट बनाना भी बहुत ही आसान है। ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी निचे बताई गई है।

ब्लॉगर में ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाते है ?
  • सबसे पहले आप ब्लॉगर की वेबसाइट को ओपन करे जो की है – https://www.blogger.com/
  • ब्लॉगर की वेबसाइट ओपन करने के बाद “CREATE YOUR BLOG” ऑप्शन पर क्लिक करे।how to create free blog
  • उसके बाद आपको जीमेल आईडी में लॉगिन करने के लिए बोला जायेगा। तो यदि आपके पास पहले से ही जीमेल आईडी है तो अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड लगा कर लॉगिन करे और यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो “Create account” ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बना लीजिये।how to create free blog on blogger
  • जीमेल आईडी में लॉगिन करने के बाद आपको एक ब्लॉग बनाना होगा।Free Blog Website
  1. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको “Title” ऑप्शन में अपने ब्लॉग/वेबसाइट का टाइटल लिखना होगा।
  2. उसके बाद आपको “Address” ऑप्शन में अपने ब्लॉग/वेबसाइट का एड्रेस (Address) डालना होगा।
  3. ब्लॉग/वेबसाइट का एड्रेस (Address) डालने पर “Address” ऑप्शन के सामने एक आइकॉन दिखाया जायेगा जैसे की ऊपर दी गई इमेज में दिखा रखा है। दरसल ये आइकॉन आपको ये बताना है की आपने जो एड्रेस डाला है वो आपके लिए उपलब्ध है या नहीं। ऊपर दी गई इमेज में जैसा आइकॉन दिखाई दे रहा है यदि वैसा आइकॉन आपको दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जो एड्रेस आपने डाला है वो आपके लिए उपलब्ध है और आप इसका इस्तमाल कर सकते हो।
  4. आपको आपके ब्लॉग/वेबसाइट के लिए एड्रेस मिल जाने के बाद “Create blog” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपका ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनकर तैयार हो जायेगा।

तो देखा आपने ब्लॉगर में ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाना कितना आसान है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करे और यदि आपके कोई सवाल और सुझाव है तो निचे कमेंट कर के जरूर बताये।

2 Comments

Leave a Comment