ब्लॉगर वेबसाइट के अंदर फेसबुक कमेंट बॉक्स कैसे लगाते है ?

यदि आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के अंदर फेसबुक कमेंट बॉक्स लगना चाहते हो तो आप कुछ कोड को HTML के अंदर ऐड कर के फेसबुक कमेंट बॉक्स लगा सकते हो। फेसबुक कमेंट बॉक्स को ब्लॉगर में ऐड करने के लिए कोन से कोड ऐड करने है और कैसे ऐड करने है उनकी पूरी जानकारी निचे बताई गई है।

HTML के अंदर कुछ भी ऐड करने से पहले या कुछ भी चेंज करने से पहले अपने Theme या HTML का बैकअप जरूर लेले। यदि आपको ब्लॉगर में Theme या HTML का बैकअप नहीं लेना आता तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सिख सकते हो।

ब्लॉगर वेबसाइट के अंदर फेसबुक कमेंट बॉक्स कैसे लगाते है ?

Add Facebook Comment Box in Blogger

1.) ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद “Theme” ऑप्शन पर क्लिक करे। “Theme” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Edit HTML” ऑप्शन पर क्लिक करे।

2.) “Edit HTML” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Theme HTML खुल जायेगा। अब आप HTML एरिया में कही पर भी एक बार क्लिक करे और कीबोर्ड से ctrl+f दबाए। उसके बाद एक सर्च बॉक्स खुल जायेगा उसके अंदर </body> टैग को सर्च करे।

3.) </body> टैग मिल जाने के बाद निचे दिए गए कोड को कॉपी करे और </body> टैग के ऊपर पेस्ट करे।

<div id="fb-root"></div>
<script>(function(d, s, id) {
var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];
if (d.getElementById(id)) return;
js = d.createElement(s); js.id = id;
js.src = "//connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&amp;version=v2.3";
fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);
}(document, 'script', 'facebook-jssdk'));</script>

4.) इसके बाद निचे दिए गए टैग को सर्च बॉक्स के अंदर सर्च करे। (ध्यान रहे जब आप इस टैग को सर्च करोगे तो आपको इस तरह के दो टैग मिलेंगे दोनों बिलकुल एक जैसे होंगे आपको पहले टैग को छोड़ देना है और दूसरे टैग पर रुक जाना है। )

<b:include data='post' name='post'/>

5.) अब आपको निचे दिए गए कोड को कॉपी करना है और “<b:include data=’post’ name=’post’/>” टैग के बाद पेस्ट कर देना है।

<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
&lt;div
class=&quot;fb-comments&quot;
data-href=&quot;<data:post.url/>&quot;
data-width=&quot;600&quot;
data-num-posts=&quot;100&quot;&gt;
&lt;/div&gt;
</b:if>

6.) दोनों कोड को HTML के अंदर पेस्ट कर देने के बाद “Save Theme” ऑप्शन पर क्लिक करे और Theme को सेव कर दे। Theme को सेव कर देने के बाद आपकी ब्लॉगर वेबसाइट में फेसबुक कमेंट बॉक्स लग जायेगा।

तो इस तरह से आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के अंदर फेसबुक कमेंट बॉक्स लगा सकते है। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो भी निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।

30 Comments

  1. bahut hi achaa information hai .aap ese hi ach blogs likhate rahiye taki ham bloggers ko ese hi achi janakari milati rahe

    Reply

Leave a Comment