FASTag क्या होता है और FASTag कैसे बनता है ?

इस पोस्ट में आप जानोगे की FASTag क्या होता है, FASTag कैसे काम करता है, FASTag कैसे बनवाते है, FASTag बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, FASTag को रिचार्ज कैसे करते है आदि।

FASTag क्या होता है ?

FASTag एक डिजिटल टैग है, जो की रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। FASTag की सहायता से आप टोल प्लाजा पर गाड़ी को बिना रुके अपना टोल टैक्स दे सकते है। FASTag को गाड़ी के विंडस्क्रीन ( सामने वाले कांच ) पर लगाया जाता है। FASTag की शुरुवात भारत में 2014 में National Highway Authority of India (NHAI) द्वारा की गई थी और 1 दिसंबर 2019 से FASTag को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) पर अनिवार्य कर दिया गया है।

FASTag कैसे काम करता है ?

FASTag एक डिजिटल टैग है जिसको आपको अपनी गाड़ी के विंडस्क्रीन ( सामने वाले कांच ) पर लगाना होता है। अब जब भी आपकी गाड़ी किसी टोल प्लाजा से गुजरती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपकी गाड़ी पर लगे FASTag को ट्रैक कर लेता है और उसके बाद उस टोल प्लाजा पर लगने वाला टोल टैक्स आपके FASTag अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाता है और आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है जिसके अंदर आपको बताया जाता है की आपका कितना टोल टैक्स काटा गया है। इसके अलावा जब भी आपके FASTag अकाउंट का बैलेंस कम हो जायेगा तो भी आपके मोबाइल नंबर पर SMS भेज कर आपको सूचित कर दिया जायेगा। उसके बाद आप अपने FASTag अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हो। FASTag अकाउंट को कैसे रिचार्ज करते है उसकी पूरी जानकारी निचे बताई गई है। 

FASTag बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

FASTag बनवाने के लिए आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी ।

  • वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) (RC)
  • वाहन मालिक का रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो
  • वाहन मालिक के केवाईसी दस्तावेज और एड्रेस प्रूफ ( जैसे की – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि )

FASTag कैसे बनवाते है ?

यदि आप एक नया वाहन ले रहे है तो आपको FASTag अलग से बनवाने की जरुरत नहीं होगी क्योकि नए वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय FASTag बना दिया जाता है। आपको बस FASTag को एक्टिवेट करना होता है और उसमे रिचार्ज करना होता है। लेकिन यदि आपके पास पूर्ण वाहन है तो ऐसे मैं आपको FASTag अलग से बनवाना होगा। FASTag को आप My FASTag App से बना सकते हो। My FASTag App Google Play Store पर और Apple Store पर उपलब्ध है या फिर आप FASTag उन सभी बैंको से बनवा सकते है जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं। जिन-जिन बैंको से आप FASTag बनवा सकते हो उन सभी बैंको की लिस्ट निचे दी गई है और साथ में सभी बैंको के वेबसाइट लिंक भी दिए गए है जहा पर जाकर आप FASTag के लिए आवेदन कर सकते हो।

State Bank of India Link
ICICI Bank Link
Axis Bank Link
HDFC Bank Link
PaytmLink
Punjab National Bank Link
Bank of Baroda Link
IDFC Bank Link
Karur Vysya Bank Link
EQUITAS Small Finance Bank Link
Kotak Mahindra Bank Link
Syndicate Bank Link
Federal Bank Link
South Indian Bank Link
Punjab & Maharashtra Co-op Bank Link
Saraswat Bank Link
Fino Payments Bank Link
City Union Bank Link
IndusInd Bank Link
Yes Bank Link
Union Bank of IndiaLink
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd Link

FASTag को रिचार्ज कैसे करते है ?

यदि आपने FASTag को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर रखा है तो आपको अलग से प्रीपेड वॉलेट को रिचार्ज करने की जरुरत नहीं है, आपको बस ये सुनिश्चित करने की जरुरत है की जो बैंक अकाउंट आपके FASTag से लिंक है उस बैंक अकाउंट में टोल टैक्स भरने के लिए पर्याप्त बैलेंस (धन राशि) होना चाहिए। और यदि आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो चेक के माध्यम से या UPI / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / NEFT / नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है।

इसके अलावा आप My FASTag App से भी रिचार्ज कर सकते है और जिस बैंक से आपने FASTag बनवाया है वो भी FASTag अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए सुविधा प्रदान करते है तो आप वहां से भी अपना FASTag अकाउंट रिचार्ज कर सकते हो।

प्रीपेड वॉलेट में अधिकतम शेष राशि रखने की सीमा को दो भागो में बाटा गया है

For limited KYC FASTag account holder :-

Limited KYC FASTag घारक अपने प्रीपेड वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 20,000 रूपये रख सकते है और मासिक पुनः लोड की सीमा भी 20,000 रुपये रखी गई है।

For full KYC FASTag account holder :-

Full KYC FASTag धारक अपने प्रीपेड वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये रख सकते है इस खाते में कोई मासिक पुनः लोड कैप नहीं है।

FASTag Customer Care ( Helpline ) Number

FASTag BankCustomer Care
State Bank of India 1800-11-0018
ICICI Bank 1800-2100-104
Axis Bank 1800-419-8585
HDFC Bank 1800-120-1243
Paytm1800-102-6480
Punjab National Bank 080-67295310
Bank of Baroda 1800-1034568
IDFC Bank 1800-266-9970
Karur Vysya Bank 1800-102-1916
EQUITAS Small Finance Bank 1800-419-1996
Kotak Mahindra Bank 1800-419-6606
Syndicate Bank 1800-425-0585
Federal Bank 1800-266-9520
South Indian Bank 1800-425-1809
Punjab & Maharashtra Co-op Bank 1800-223-993
Saraswat Bank 1800-266-9545
Fino Payments Bank 1860-266-3466
City Union Bank 1800-2587200
IndusInd Bank 1860-5005004
Yes Bank 1800-1200
Union Bank of India1800-222244
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd 1800-2667183

7 Comments

Leave a Comment